०२ सितम्बर ,२०१० को मैंने एक नए राज्य का भ्रमण किया , नाम है उत्तरांचल. मेरे मुंडन संस्कार के लिए हम वहाँ गए थे .वहाँ मैंने शांतिकुंज , हर की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर और अन्य स्थानों का भ्रमण किया .मनसा देवी मंदिर मै उड़न खटोले (ट्रोली)से गया . ०३ सितम्बर २०१० को मेरा मुंडन वही शांतिकुंज में हुआ . पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
अब उत्तरांचल को मिलाकर मै हिन्दुस्तान के आठ राज्यों में घूम चुका हूँ

हर की पौड़ी , हरिद्वार

मनसा देवी से हरिद्वार ऐसा ही दिखता है

उड़न खटोला , मनसा देवी

दिल्ली से उत्तराँचल